March 15, 2025

पत्रकार पर जानलेवा हमला

 पत्रकार पर जानलेवा हमला

खीरी टाउन खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों को हर सुरक्षा देने के बाद कह रहे हैं वही पत्रकार पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को दिन में 3 बजे लोकमंच के पत्रकार अशरफ अंसारी अपने साथी पत्रकार चाँद मियां के साथ कवरेज के लिए जा रहे थे तभी कस्बा खीरी स्थित लहरपुर बस स्टॉप पर घात लगाए बैठे ,ज़ियाउल,सद्दाम वा मैनुल ने अचानक अशरफ अन्सारी की मोटरसाइकिल रोक ली और तमंचे से अशरफ अन्सारी के ऊपर ज़ियाउल ने फायर कर दी किसी कारण गोली मिस हो गयी तभी ज़ियाउल के और साथी सद्दाम मैनुल अशरफ़ अन्सारी को मारने पीटने लगे मौके पर जब लोग एकत्रित होने लगे तो ये लोग वहां से फरार हो गये। बताया जाता है की पत्रकार पर हमला करने वाले ये तीनो लोग अपराधिक छवि के लोग है।


तथा अवैध मीट के कारोबार से संलिप्त हैं साथ ही कस्बे में ये चर्चा है कि कस्बे के ही एक नेता का इन लोगो को संरक्षण प्राप्त है इसी कारण इनके हौसले इतने बुलंद हैं की लगातार अवैध मीट का काम इन लोगो का जारी है। पीड़ित पत्रकार अशरफ़ अन्सारी के साथ बड़ी तायदात में पत्रकार थाना खीरी पहुँचे अशरफ़ अन्सारी की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी खबर लिखे जाने तक पुलिस एक आरोपी को पकड़ कर थाने ले आयी थी।


इस बाबत थाना खीरी प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि जल्द ही पत्रकार पर हमला करने वाले बाकी आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे । तथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in