9 फरवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का होगा गाजीपुर आगमन

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–20 जनवरी को गाजीपुर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों का आगाज किया था और आरटीआई मैदान में जनसभा की थी।अब सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी 9 फरवरी को जनपद में एक जनसभा होने जा रही है और माना जा रहा है की सपा भी अपने लोकसभा चुनावों का आगाज गाजीपुर से इसी जनसभा से करेगी।
जंगीपुर से सपा विधायक बीरेंद्र यादव का दावा है कि जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री की जनसभा से कई गुना भीड़ अखिलेश यादव की जनसभा में होगी।अखिलेश यादव 9 फरवरी को जैतपुरा के लुटावन महाविद्यालय में दोपहर 12 बजे पहुचेंगे और सबसे पहले वो पूर्व पंचायतीराज मंत्री कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।मूर्ति अनावरण के बाद अखिलेश यादव प्रेसवार्ता करेंगे और उसके बाद लुटावन महाविद्यालय में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे।इसी को लेकर आज बीरेंद्र यादव ने एक प्रेसवार्ता की और अखिलेश यादव के कार्यक्रम की जानकारी दी।