प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषकों के बैंक खाते को एनपीसीआई से लिंक कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद में लगभग 13000 कृषक ऐसे है जिनको 12वीं किस्त प्राप्त हुई है तथा उनके द्वारा अभी तक एनपीसीआई से अपना खाता लिंक नहीं कराया गया है। ऐसे कृषकों को विभिन्न माध्यमों से एनपीसीआई से खाता लिंक कराने हेतु अवगत कराया जा चुका है। एनपीसीआई से खाता लिंक नहीं होने पर पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त होना स्वतः ही बन्द हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में समस्त लाभार्थियों की एनपीसीआई कराए जाने हेतु आईपीपीबी (पोस्ट आफिस) के सहयोग से न्याय पंचायत स्तर पर कैम्पों का आयोजन कराया जाना है। चयनित न्यायपंचायत में आईपीपीबी (पोस्ट आफिस) द्वारा कैम्प लगाया जायेगा तथा मौके पर ही कृषक का खाता खोलते हुए एनपीसीआई से भी लिंक करा दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कृषि विभाग के कार्मिकों की ड्यूटी न्यायपंचायत स्तर पर लगाई गई। समस्त क्षेत्रीय कार्मिक अपने ग्राम पंचायत के कृषकों को सूचित कर कैम्प पर जाकर तत्काल आईपीपीबी में खाता खुलवा लें ताकि स्वतः एनपीसीआई हो जाय तथा निर्बाध रूप से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त होता रहे।

उन्होंने बताया कि आईपीपीबी में खाता खुलवाने हेतु आधार कार्ड, मोबाइल फोन साथ लेकर जाएं, पेन कार्ड यदि हो तो एवं कृषि प्रोसेसिंग फीस की धनराशि अंकन रूपए 200 लेकर जाएं। समस्त कार्मिक सम्बन्धित ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर मन्दिर/मस्जिद में स्पीकर के माध्यम से अलाउन्स कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त विषय वस्तु विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करेंगे कि सफलतापूर्वक प्रत्येक चयनित स्थान पर कैम्प अनिवार्य रूप से निर्धारित समयावधि में लग जाएं जिसके लिए आईपीपीबी (पोस्ट आफिस) के सम्बन्धित कार्मिक दूरभाष पर सम्पर्क में रहेंगे। कैम्प आयोजन 02 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक निर्धारित होगा।