March 15, 2025

ईदगाह को तोड़ने की साजिश

 ईदगाह को तोड़ने की साजिश

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र के गांव खिरनी बरकातपुर हिंदू पक्ष के लोगों ने एसडीएम ईदगाह की ज्यादा जमीन को लेकर ईदगाह तोड़ने की दी थी तहरीर हिंदू पक्ष के लोगों ने बताया कि ईदगाह के एरिया में हमारी जमीन निकल रही है।

मौके वारदात पर बुलाया गया पटवारी को पटवारी ने आकर की ईदगाह की पैमाइश के बाद ईदगाह की जमीन निकली कम मौके पर पहुंचे लेखपाल कानिको ने किया ईदगाह का निरीक्षण ईदगाह की जमीन निकली कम मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि अगर हमारी ईदगाह में जमीन किसी की निकल रही है तो वह ले ले अगर हमारी निकल रही हो तो वापसी दे लोगों ने बताया कि बैठकर बात की जा सकती है विवाद का कोई भी मामला ना खड़ा किया जाए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in