August 10, 2025

स्वामी प्रसाद मौर्य के सोरों आने पर सोरो तीर्थ वासियों ने लगाया आजीवन प्रतिबंध

 स्वामी प्रसाद मौर्य के सोरों आने पर सोरो तीर्थ वासियों ने लगाया आजीवन प्रतिबंध

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस पर टिप्पणी करने को लेकर एक बार फिर कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरो मे स्थानीय नागरिकों और ब्राह्मण समाज के लोगो ने प्रदर्शन किया।

वही प्रदर्शन के दौरान लोगो ने अपने हाथों मे तख्तिया लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया,और तीर्थ नगरी सोरो मे स्वामी प्रसाद मौर्य के आने पर सोरो तीर्थ वासियों ने आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही,और सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य को जेल भेजने की मांग की।

आपको बतादे कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरो मे संत तुलसीदास के मंदिर मे हाथो मे तख्तिया लेकर प्रदर्शन कर रहे ये लोग तीर्थ नगरी सोरो के रहने वाले ब्राह्मण समाज के हे,जो सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हे,क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम चरित मानस विवादित टिप्पणी की थी।

इस इस टिप्पणी के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां लखनऊ में जलाई गई,इसी को लेकर तुलसी जन्मभूमि सोरों शूकर क्षेत्र के तीर्थ पुरोहित आक्रोशित हो उठे, और तुलसी दास के मंदिर पर तीर्थ पुरोहितों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया,और योगी सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार करने की मांग की, स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए के तहत भी कार्रवाई किए जाने की मांग की है,वही प्रदर्शन कर रहे लोगो ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सोरो आने पर आजीवन प्रतिवंध भी लगाए जाने की बात की है।

वही भागवताचार्य नरेश वेदांती ने कहा कि रामचरितमानस को लेकर जो टिप्पणियां की जा रही है, ऐसे नेताओं की मानसिकता को दर्शाती है ,किस तरीके का जहर उनके मन में भरा हुआ है, जबकि रामचरितमानस सभी समाज सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाला ग्रंथ है और नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को जल्द से जल्द जेल में डाल देना चाहिए।

नरेश शास्त्री, भागवताचार्य
उमेश पाठक, स्थानीय निवासी

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in