March 15, 2025

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत एक गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज झांसी जफर

 भीषण सड़क हादसे में दो की मौत एक गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज झांसी जफर

तीनों युवक सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर के निवासी बताए जा रहे हैं

ललितपुर:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा गये थे तेरई मे शामिल होने लौटते समय मोटरसाइकिल ट्राली मे जा घुसी जिसमे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मनीष एवं शहीद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तो वही अजय की गंभीर हालत देखते हुए उसे टीकमगढ़ से झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है घटना की जानकारी जैसे ही टीकमगढ़ से ललितपुर के मोहल्ला नेहरू नगर में परीजनो के घर तक पहुंची आनन-फानन में सभी टीकमगढ़ के लिए निकल गए और वही 2 परिवारों में उनके जवान बेटे की मौत से मातम छा गया।

बताया जा रहा है कि मनीष श्यामा गार्डन के मालिक रामेश्वर विश्वकर्मा का पुत्र है तो वही अजय एवं शहीद श्यामा गार्डन में काम करते थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in