November 15, 2025
Breaking

आसरा सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

 आसरा सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– जनपद की आसरा सोसायटी एनजीओ के माध्यम से एक वृहद रूप से नवजीवन ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 से 60 संस्था के सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि व्यापर मंडल के अध्यक्ष मा. संजय पटवारी जी उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि आसरा एनजीओ हमेशा से ही स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा की रक्तदान महादान ये एक पुण्य का कार्य है सभी को अपने जीवन मे रक्तदान करना चाहिए आपके रक्तदान से कई जरूरत मंद लोगों की जान बचाई जा सकती है इस दौरान नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ मनोज गुप्ता जी एवं ब्लड बैंक की संचालिका डॉ मोनिका पटनी जैन ने सभी रक्तदान कर्ताओ का आभार व्यक्त किया रक्तदान कर्ता सदस्य अनिल विश्वकर्मा , बंटी शर्मा, पूजा शर्मा , कैलाश कुशवाहा ,ऋतुराज गुप्ता, आनंद मंगल, अमित, राहुल त्रिपाठी, शबनम, राजू, चेतन, गजल, रुबीना, सुनन्दनी संजय यादव, रोहित पाल, दीपक अग्रवाल, इरशाद, हरिप्रकाश, राहुल गुप्ता, अमित साहू, धुरुव सिंह आदि रक्तदान किया शिविर में मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in