March 15, 2025

सपा नेता नसीम अहमद ने सर्दी में लोगो को राहत देने के लिए निजी खर्चे से जलाए अलाव

 सपा नेता नसीम अहमद ने सर्दी में लोगो को राहत देने के लिए निजी खर्चे से जलाए अलाव
  • बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)–मौसम ने एक बार फिर ली करवट हल्की हल्की बूंदा बांदी के बाद दोबारा सर्दी बढ़ना शुरू हो गई जिससे लोगो को सर्दी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इसको देखते हुए सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव नसीम अहमद ने जगह जगह चौराहों पर अपने निजी खर्चे पर अलाव जलवाए जिससे लोगो को राहत मिल जाए।

बहेड़ी नगर में लगातार अपने समाज सेवी कार्यों के चलते चर्चा में रहने वाले सपा के निवर्तमान सचिव डॉक्टर नसीम अहमद एक बार फिर अपने समाजसेवी कार्य के लिए नगर में चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में नगर पालिका भंग होने के बाद से नगर पालिका ने नगर में सर्दी से बचने के लिए लगवाए जाने वाले अलाव जलवाना बंद कर दिया तो डॉ नसीम अहमद ने अपने निजी खर्चे पर जगह जगह चौराहों पर अलाव जलवा कर लोगो को राहत पहुंचाई । नगर में नसीम अहमद के इस काम को देखते हुए लोगों ने उनकी प्रशंसा की और कहा जब तक चेयरमैन पति नसीम अहमद नगर पालिका में चेयरमैन प्रतिनिधि के तौर पर रहे थे तब तक बहेड़ी नगर के हर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था बरकरार रही लेकिन जब से नगरपालिका भंग हुई है तभी से ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था बिगड़ती चली गई थी फिलहाल नगर पालिका द्वारा अलाव पूरी तरह बंद नजर आ रहे है।

वहीं दोबारा से बढ़ती ठंड के कारण नगर के बाजार भी जल्द बंद हो रहे हैं और लोगो सर्दी से बचने के लिए कचरा जलाकर आग सेक रहे हैं इस सब को देखते हुए डॉक्टर नसीम अहमद ने दोबारा अपने निजी खर्चे पर नगर के चौराहों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी है।

बाइट नसीम अहमद निवर्तमान प्रदेश सचिव सपा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in