March 15, 2025

सदन शाह निबासियो एवं मस्जिद बाबा सदन शाह के मुखतदियो के साथ मिलकर ख्वाजा मुईनुद्दीन अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह की छटी मनाई

 सदन शाह निबासियो एवं मस्जिद बाबा सदन शाह के मुखतदियो के साथ मिलकर ख्वाजा मुईनुद्दीन अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह की छटी मनाई

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–मुहल्ला सदन शाह निबासियो एवं मस्जिद बाबा सदन शाह के मुखतदियो के साथ मिलकर ख्वाजा मुईनुद्दीन अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह की छटी मनाई एक अलग ही अन्दाज मे।

मस्जिद बाबा सदन शाह मे जोहर की नमाज के बाद एक मीलाद शरीफ का प्रोग्राम रखा गया जिसमें ख्वाजा गरीब नवाज की जिंदगी पर हाफिजो कारी असगर अली ने प्रकाश डाला।

ख्वाजा गरीब नबाज का उर्स जो कि राजस्थान के अजमेर में लगभग 1 महीने चलता है इस उर्स में हिस्सा लेने के लिए हमारे देश भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं।

मुसलमानों में हिंदुस्तान के सबसे बड़े बुजुर्ग हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह आलैह के उर्स के मौके पर मोहल्ला सदन शाह निवासियों ने ललितपुर की खानकाही मस्जिद बाबा सदन शाह के मुखतदियो के साथ मिलकर एक अलग ही अंदाज मे मनाया अपने ख्वाजा गरीब नबाज का उर्स और उनकी छटी जिसकी एक मिसाल पेश की।

हाफिजो कारी असगर अली साहब ने सभी को बताया की हम लोगो को अपने बुजुर्गो को कैसे याद करना चाहिये और उनके तरीके पर कैसे चलना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों मे चंदा किया गया जो पैसा इकट्ठा हुआ उससे लगभग ढेड़ दर्जन घरों को ढूंढा गया जो अति गरीब है जिनके सामने रोजी रोटी कमाने का संकट गहराया रहता है ऐसे गरीब घरो को ढूंढ कर उनके लिए 1 महीने का राशन मुहैया कराया कराया गया वही राशन पाकर उन गरीब घरों में मौजूद लोगों के चेहरे खिल उठे और उन के दिल से दुआऐ भी निकली।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in