March 15, 2025

लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार ट्रक के रौंदने से पांच की मौत, पंद्रह लोग जख्मी

 लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार ट्रक के रौंदने से पांच की मौत, पंद्रह लोग जख्मी

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)–यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में सड़क हादसे में घायलों की मदद कर रहे लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की कोतवाली सदर की रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के पनगी खुर्द गांव के पास शाम को करीब पौने आठ बजे एक कार व स्कूटी में टक्कर हो गई थी। हादसे में घायल हुए लोगों की मदद करने के लिए तमाम ग्रामीण व राहगीर वहां एकत्रित हो गए। बताते है कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 31 टी 8749 ने सड़क पर खड़े लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 10 से 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस समेत खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

इस बाबत खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि कार व स्कूटी के मध्य हुई टक्कर के बाद कुछ व्यक्ति मदद को लेकर सड़क पर खड़े थे, तभी एक ट्रक ने लोगों को रौंद दिया है, हादसे में करीब पांच लोगों की मृत्यु हुई है तथा करीब 10 से 15 लोग जख्मी हुए हैं, पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in