August 8, 2025

योगी के मंत्री की कांग्रेस व विपक्ष को नसीहत, कहा लाश पर न करें राजनीति

 योगी के मंत्री की कांग्रेस व विपक्ष को नसीहत, कहा लाश पर न करें राजनीति

पीड़ित परिजनों के घर गाज़ीपुर पहुचे मंत्री रविन्द्र जायसवाल

चारों पीड़ित परिजनों के घर पहुँच कर दिया 5 – 5 लाख रुपए का राहत चेक

मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सोनू जायसवाल के तीनों नाबालिग बच्चों को सरकार की तरफ से 4-4 हजार रुपए मासिक आर्थिक मदद की घोषणा की।

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)-गाजीपुर में पीड़ित परिजनों के घर पहुंचे रविंद्र जायसवाल, मंत्री उत्तर प्रदेश ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद के साथ सोनू जायसवाल के नाबालिग तीनों बच्चों को सरकार द्वारा 4 – 4 हजार रुपए मासिक मदद दी जाने की बात कही जो 21 वर्ष तक दी जाएगी, और चारों मृतक में से एक मृतक जिसका घर कच्चा था, उसके लिए पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा प्रत्येक पीड़ित आश्रितों की 50 लाख रुपए वाली मांग पर आईना दिखाते हुए कहा है कि लाश पर राजनीति ना हो उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है वह ऐसे मामलों में कितने रुपए देती है।

बाईट- रविन्द्र जायसवाल, मंत्री यूपी सरकार।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in