August 8, 2025

नेपाल विमान हादसे में मृत सभी चारों युवकों के शव एम्बुलेंस से भारत रवाना

 नेपाल विमान हादसे में मृत सभी चारों युवकों के शव एम्बुलेंस से भारत रवाना

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)- नेपाल विमान हादसे में मृत युवकों का शव लेने गए परिजनों को नेपाल की राजधानी काठमांडू में शवों की शिनाख्त के बाद शव सौंप दिए गए हैं और उन चारों शवों को सड़क मार्ग से एंबुलेंस के द्वारा भारत लाया जा रहा है। इस बात को शेयर करते हुए परिजनों ने एक वीडियो और फोटो भी शेयर किया है।

जिसमें आशा राम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की नेपाल नंबर की एंबुलेंस गाड़ियां दिखाई दे रही हैं और परिजनों का दावा है कि इसी एंबुलेंस के माध्यम से चारों मृतकों के शव भारत लाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी ने आज दोपहर में बताया है कि शवों की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है और शव उनको औपचारिकताएं कर सौंप दिए गए हैं, दोपहर बाद शव को लेकर बाई रोड परिजन निकलने वाले थे, जिन्हें सुबह तक भारतीय सीमा में प्रवेश कर लिए जाने की संभावना जिलाधिकारी ने भी जताई थी। अब परिजनों ने भी इस वीडियो को शेयर किया है तो माना जा रहा है कि सुबह नेपाल भारत के भैरहवा बॉर्डर से शवमहराजगंज, गोरखपुर वाया मऊ होते हुए गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र में मृतकों के घर पहुंचेगा। जहां जिला प्रशासन की देखरेख में और परिजनों की राय मशविरा करके शवों का अंतिम संस्कार विधि विधान से किया जाएगा। इस मामले में सरकार ने भी 5 – 5 लाख रुपए अनुदान की घोषणा मृतक आश्रितों के लिए किया है।

बाईट – आर्यका अखौरी, डीएम गाज़ीपुर।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in