March 15, 2025

डंपर एवं स्लीपर बस में आमने-सामने हुई भिड़ंत तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग घायल वही डंपर चालक की मौत

 डंपर एवं स्लीपर बस में आमने-सामने हुई भिड़ंत तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग घायल वही डंपर चालक की मौत

हादसा मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले किठाना चंदेरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम नयाखेड़ा मे हुआ

बस में सवार सभी लोग ललितपुर जिले के ही निवासी बताए जा रहे हैं जो ललितपुर से जयपुर राजस्थान शादी मे गए हुए थे

हादसा इतना भीषण था कि डंपर चालक डंपर में ही फस कर रह गया जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–बता दें कि ललितपुर के अक्षय दिवाकर की बेटी की शादी जयपुर मे थी दिवाकर परिवार कल शादी करके रात्रि 11:00 बजे जयपुर से ललितपुर के लिए निकले थे सुबह अशोकनगर जिले के तहसील चंदेरी से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम नया खेड़ा के पास एक डंपर चालक ने सामने से बस में टक्कर मार दी जिसमें डंपर चालक जो कि डंपर की केबिन में फस गया जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया वही उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बस में सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई ट्रक एवं बस के आगे से फर्कच्चे उड़ गये मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने बचाव कार्य किया और घायल लोगों को बाहर निकाल कर चंदेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया वहीं चंदेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी घायलों को जिला स्तरीय हॉस्पिटल भेजना शुरू कर दिया तकरीबन एक दर्जन घायलों को जहां जिला चिकित्सालय ललितपुर लाया गया तो कुछ घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अशोकनगर जिला चिकित्सालय भी भेजा गया

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in