September 19, 2025
Breaking

करोड़ रुपए की लागत से विकासखण्ड मिलक और विकासखण्ड बिलासपुर क्षेत्र में चार चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा

 करोड़ रुपए की लागत से विकासखण्ड मिलक और विकासखण्ड बिलासपुर क्षेत्र में चार चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)– करोड़ रुपए की लागत से विकासखण्ड मिलक और विकासखण्ड बिलासपुर क्षेत्र में चार चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है। इन चेकडैम के निर्माण से भूगर्भ जल के संरक्षण में मदद मिलेगी साथ ही आसपास के किसानों को भी सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता हो सकेगी।


सहायक अभियंता लघु सिंचाई श्री जितेंद्र सैनी ने बताया कि जिले में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल के नेतृत्व में जल संरक्षण की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं जिनके परिणाम स्वरूप अब जनपद में सभी विकासखंड डार्क जोन की श्रेणी से बाहर आ चुके हैं।


उन्होंने बताया कि विकासखंड बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरगंज और ईश्वरपुर में चेक डैम के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होनी है वही विकासखंड मिलक के ग्राम पीपलसाना और मडियान संडोली में चेकडैम का निर्माण कार्य प्रगति पर है।


उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वर्ष 2023-24 के दौरान जल संरक्षण की दिशा में जनपद में कराए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तय की जा रही है। उसी रूपरेखा के आधार पर जिले में जल संरक्षण और प्रकृति संरक्षण को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। जल संरक्षण के इस अभियान में आमजन की भी भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए इस अमूल्य प्राकृतिक संसाधन का भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर उपयोग करने के बारे में आमजन में जागरूकता लाई जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in