डीजीपी के गृह जनपद के दरोगा पर घूस लेने का इल्जाम

मैनपुरी:- यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान के गृह थाना करहल की मीठेपुर चौकी के तत्कालीन इंचार्ज पर झूठे मुकदमे लगाने की धमकी देकर 25 हजार रुपए की घूस लेने का एक और आरोप लगा है। यह आरोप जनपद इटावा के एक शिक्षक जो करहल क्षेत्र में तैनात है ने लगाया है। उन्होने आरोप लगाते हुए मय शपथ पत्र के एसपी को शिकायत डाक के जरिए भेजी है।
जनपद इटावा के थाना बलरई क्षेत्र के गांव महामई निवासी शिक्षक अशोक कुमार पुत्र हरिभानसिंह मैनपुरी के गोटपुर स्थित गंगादेवी बघेल इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर तैनात है। उन्होने आरोप लगाया कि मीठेपुर चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तौमर दिसंबर 2021 में उनके घर आए और पुत्र की पत्नी मीनादेवी से कहा कि परमवीर पुत्र अशोक कुमार के नाम पर प्राणघातक हमले की धारा 307 में एफआईआर दर्ज हुई है। अशोक को चौकी भेज देना, जिसपर पीड़ित अशोक कुमार 29 दिसंबर 2021 को चौकी पर पहुंचे, चौकी इंचार्ज ने पुत्र के नाम पर प्राणघातक हमले की एफआईआर होने के बारे में कहा, पीड़ित द्वारा एफआईआर की कॉपी मांगी मई।
जिससे नाराज होकर दरोगा ने पीड़ित को चौकी में ही बंद कर दिया, और कहा तुझे और तेरे लड़के को कोई बड़े केस लगाकर जेल भेज देगे। और कहा मुझे एसपी मैनपुरी को हर महीने दो लाख रुपए देने पड़ते है। मुकदमो से बचने के लिए 30 हजार रुपए दे दो, तो बच जाओगे। मुकदमो से बचने के लिए पीड़ित ने अपने गांव के ही अनिल कुमार तिवारी द्वारा 25 हजार रुपए मंगाए, जिन्हें दरोगा द्वारा छीन लिया गया, और धमकी दी गई कि अगर किसी से शिकायत की तो तुझे और तेरे लड़के को मुठभेंड़ में जान से मार देगे। इस मामले के बाद शांति रहने के बाद दरोगा के लाइन हाजिर होने के बाद अध्यापक ने लिखित शिकायत मय शपथपत्र के एसपी मैनपुरी को डाक के जरिए भेजी है।