August 8, 2025

नायब तहसीलदार और कांस्टेबल के द्वारा शोका कुल परिवार को नेपाल बार्डर तक ले जाएंगे

 नायब तहसीलदार और कांस्टेबल के द्वारा शोका कुल परिवार को नेपाल बार्डर तक ले जाएंगे

नेपाल बार्डर पर परिजनों का फार्मेल्टी पूरा करा जिला प्रशासन वापस आएगा

मृतक के परिजन कल तक पहुंचेंगे नेपाल, मृतकों की डेडबॉडी पहचानने के बाद मिलेगी

डेडबॉडी की पहचान न होने पर डीएनए टेस्ट कराने के बाद मिलेगा शव

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–खबर गाजीपुर से नेपाल विमान हादसा में गाजीपुर के 4 युवको की हुई मौत मामले में शोकाकुल परिवार नेपाल के लिए रवाना हो गए है। सभी मृतकों के परिजनो को गाजीपुर के कासिमाबाद थाने से सड़क मार्ग से एडीएम अरूण सिंह ने रवाना किया है। मृतक के परिजनों के साथ कासिमाबाद के नायब तहसीलदार और एक कांस्टेबल को भेजा गया है। जिला प्रशासन की तरफ से भेजे गए नायब तहसीलदार के द्वारा सभी फार्मेल्टी पूरा करा कर नेपाल भेजने के बाद वापस आएंगे और नेपाल में भारतीय दूतावास के द्वारा सभी मृतक के परिजनों का सहयोग किया जाएगा। भारतीय दूतावास से गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी लगातार संपर्क में है। नेपाल गए सभी लोग कल तक नेपाल पहुंचेगें और वहां पर विमान हादसे के बाद सभी मरने वालों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। यहां से गये परिजनों द्वारा डेड बॉडी की पहचान करा कर शव को सुपुर्द कराया जाएगा। अगर किन्ही कारणों से डेडबॉडी की पहचान नहीं हो पाई तो डीएनए टेस्ट करा कर पहचान कराई जाएगी और फिर शव को सुपुर्द किया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in