March 15, 2025

पुलिस कर्मियों से सामान के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, सामान के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने कर दी पिटाई , वीडियो हुआ वायरल

 पुलिस कर्मियों से सामान के पैसे मांगना दुकानदार को पड़ा भारी, सामान के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने कर दी पिटाई , वीडियो हुआ वायरल

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)–बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के बटलर प्लाजा में एक मोबाइल का सामान बेचने वाले दुकानदार के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित का कहना है कि उससे मोबाइल कवर लेकर पुलिस कर्मियों ने अपने मोबाइल में डाला जब पीड़ित ने रुपये की मांग की तो उसके साथ मारपीट की । पीड़ित ने इस बाबत आज एसएसपी बरेली से कार्यवाही की मांग की है।


कोतवाली क्षेत्र के बटलर प्लाजा में पीड़ित अंजनी कुमार पुत्र हरिराम निवासी निवासी रामपुर गार्डन थाना कोतवाली की मोबाइल एसेसरीज की दुकान है जिसपर बीती शाम दो पुलिस कर्मी आए और उन्होंने मोबाइल का कबर लेकर अपने मोबाइल में डाल लिया,जब अंजनी कुमार ने पुलिस कर्मियों से पैसे मांगे तो वो लोग गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।इस मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया।


पीड़ित का कहना है कि उसने अपने साथ घटी घटना की शिकायत थाना कोतवाली जाकर की मगर कोई कार्यवाही न हो पाने पर आज उसने एसएसपी बरेली को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।फिलहाल इस मामले में अभी तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in