September 19, 2025
Breaking

जनसंख्या नियंत्रण बिल नहीं आया तो एक ऐसा समय आएगा जब हिंदू इस देश में अल्पसंख्यक हो जाएगा और यह देश अफगानिस्तान भी बन सकता है:–तोगड़िया

 जनसंख्या नियंत्रण बिल नहीं आया तो एक ऐसा समय आएगा जब हिंदू इस देश में अल्पसंख्यक हो जाएगा और यह देश अफगानिस्तान भी बन सकता है:–तोगड़िया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया झाँसी महानगर के दौरे पर हैं, झाँसी प्रवास के दौरान प्रवीण तोगड़िया जनपद के चर्चित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के कार्यालय पहुंचे जहां संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के साथ प्रवीण तोगड़िया की विस्तार से वार्ता हुई प्रवीण तोगड़िया ने संघर्ष सेवा समिति द्वारा किए गए कार्यों की खुलकर सराहना की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा डॉक्टर संदीप द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं ऐसा समाजसेवी पुरे देश में नहीं देखा लेकिन समाज सेवा के साथ धर्म की सेवा का कार्य संघर्ष सेवा समिति अद्वितीय रूप से कर रही है प्रवीण तोगड़िया ने कहा देश में इस तरह के सनातन संस्कृति के रक्षक खड़े हो जाएं तो पूरे विश्व में सनातन संस्कृति का परचम लहराएगा। किसी भी देश को उन्नति पर लाने के लिए जितनी आवश्यकता विकास की है उतनी आवश्यकता राष्ट्र निर्माण की भी है विकास के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्यों पर भी जोर दिया जाना चाहिए पिछली सरकारों में सनातन संस्कृति पर कई बार कुठाराघात किया गया है लेकिन वर्तमान में स्थितियों में कुछ सुधार आया है हमारे युवाओं में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है धार्मिक मामलों में अब लोग रुचि दिखाने लगे हैं। वर्तमान में महिलाओं के प्रति होने वाले घोर अपराधों के कुछ मामले सामने आए हैं जिस पर सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाना चाहिए और जनता को आश्वस्त कराना चाहिए कि आगे से इस प्रकार की घटनाएं ना हो। हमारा संगठन पुरे देश में 5 करोड़ घरों में जाकर उनकी समस्यायों की जानकारी लेंगे इसके साथ ही उन्हें हिन्दू हेल्पलाइन का नंबर भी देंगे उन्हें मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त अधिवक्ता की सुविधाएँ भी देंगे। राम मंदिर के बाद हमारे संगठन का अगला उद्देश्य समृद्ध सुरक्षित हिन्दू तैयार करना है, हमने 92003 स्थानों पर नवरात्र के समय हमने कन्या पूजन शस्त्र पूजन और चंडी पाठ का भी आयोजन किया है जिससे लोगों में महिला के प्रति सम्मान जागृत हो एवं महिलाएं भी सशक्त हो सकें। शासन और प्रशासन के साथ हर नागरिक का उद्देश्य होना चाहिए कि वो देश के विकास में योगदान दे महिलाओं की सुरक्षा तब होगी जब हर नागरिक सड़क पर निकलने वाली हर महिला को अपने परिवार के सदस्य की तरह देखेगा। जिस तरह सरकार ने धारा 370 हटाई है उसी तरह जनसंख्या नियंत्रण बिल भी लाना चाहिए अन्यथा एक समय ऐसा आएगा जब हिंदू इस देश में अल्पसंख्यक हो जाएगा और यह देश अफगानिस्तान भी बन सकता है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in