सदर कोतवाली अंतर्गत राजघाट के पास हुआ सड़क हादसा

मोटर साइकिल सबार एक व्यक्ति ने रोड के किनारे खड़े दूसरे मोटर साइकिल सबार मे मारी टक्कर
दो लोग घायल दोनो को 108 एम्बुलेंस की सहायता से लाया गया जिला चिकित्सालय जहा से मैडिकल कालेज किया गया रेफर
ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–मध्यप्रदेश के थाना बमौर निबासी रामस्वरूप ललितपुर की ओर आ रहे थे की राजघाट के पास अपनी मोटरसाइकिल पर खड़े सदर कोतबाली के ग्राम चमरौआ निबासी ऋषि राज में मोटरसाइकिल मार दी जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।