March 15, 2025

झांसी के प्रशासन की बड़ी कार्यवाही मेडिकल कॉलेज में छापेमारी जारी

 झांसी के प्रशासन की बड़ी कार्यवाही मेडिकल कॉलेज में छापेमारी जारी


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–जिले के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के आज प्रशासन ने बड़ी छापामारी की जहां पर मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ट्रांसफर करके कमीशन पर दलाली कर रहे है।

आपको बताते चलें कि आज जिला प्रशासन डीआईजी जोगेंदर कुमार एसएसपी राजेश एस सीओ सिटी अविनाश कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सेंगर के साथ नवाबाद थाना के भारी पुलिस फोर्स ने महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की जहां पर 6 लोगों को हिरासत में लिया गया।

वही डीआईजी द्वारा बताया गया कि गेट नंबर 2 और 3 पर कुछ प्राइवेट एंबुलेंस गेट के बाहर खड़े रहते हैं उनके ड्राइवर व मालिक मेडिकल कॉलेज से मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ट्रांसफर करके उन हॉस्पिटलों से कमीशन पर कार्य करते हैं जिसको लेकर आज प्रशासन ने बड़ी छापामारी की वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सेंगर ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग दिया, आपको यह भी बताते चलें कि आए दिन झांसी मेडिकल कॉलेज के बाहर नर्सिंग होम की काफी कंप्लेंन आती रहती हैं जिसमें कहीं डॉक्टर मरीजों के साथ अभद्रता करते हैं।

और कहीं मरीज भर्ती होने के बाद उनके परिजनों से काफी अच्छी रकम ऐंठ ली जाती है इन्हीं सभी शिकायतों को लेकर आज प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की जहां डीआईजी द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के बाहर एंबुलेंस दलाल व मेडिकल कॉलेज के बाहर प्राइवेट नर्सिंग होम एवं मेडिकल पर इन दलालों को लेकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in