ललितपुर महरौनी रोड पर एक डिजायर कार असंतुलित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर 10 फिट नीचे गड्डे मे जा गिरी कार मे थे चार लोग सवार चारो लोग गम्भीर घायल चारो को किया मेंडिकल कालेज झांसी रेफर

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–शदर कोतवाली अन्तरगत आजादपुरा निबासी राजेश दुबे पुत्र रमेश दुबे उनके साथ सदर कोतवाली अन्तरगत मुहल्ला चांन्दमारी निबासी अभीषेक पुत्र राजबाबू यह चारो लोग ललितपुर से ग्राम गुड़ा एक प्रोग्राम मे सम्मिलित होकर बापस घर लौट रहे थे की ग्राम छिल्ला महरौनी थाना अन्तरगत पहुचे ही थे की चालक अपनी कार से अपना नियंत्रण खो बैठा कार पहले पेड़ से टकराई फिर दस फिट गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे कार मे सबार चारो लोग घायल हो गये जिन्हे एंबुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर चारो की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो वहीं मौके पर ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भेज दिया नाते रिश्तेदारों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो जिला चिकित्सालय में लोगों का तांता लग गया।