सकारात्मक एवं सक्रिय व्यक्तित्व युवा होने की निशानी है=डॉ नज़र

खीरी टाउन/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)–फातिमा फाउंडेशन , इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ नज़र अंसारी ने समूचे देश वासियों को स्वामी विवेकानंद जयंती मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि देश के निर्माण मै युवाओं का महत्वपर्ण योगदान होता है, सिर्फ आयु से नौजवान होने का नाम युवा नहीं बल्कि सकारात्मक और सक्रिय व्यक्तित्व युवा की परिभाषा है। डॉ अंसारी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय पर विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदुस्तान कि सर जमीन पर 1862 में जलवा अफ़रोज़ हुआ एक ऐसा नरेंद्र नामक सितारा जो स्वामी विवेकानंद के रूप में आसमान की बुलंदी पर रोशन होकर न केवल भारत को बल्कि समूची इंसानियत को मानवता और एकता का संदेश दे गया। उंतालिस वर्ष की अवस्था में दुनिया को अलविदा कहते हुए समूची मानवता में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भर गया। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शो को अपनाते हुए अपने अंदर सकारात्मक विचार रखते हुए संगठित होकर समाज और देश के मजबूत निर्माण का संकल्प लेना होगा। युवाओं को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि जिस देश में 60% युवा हो उस समाज की स्थिति में अराजकताऔर नफरत, युवाओं की निष्क्रियता की निशानी है। समाज की बदतरीन हालत में परिवर्तन लाने के लिए देश के युवाओं को बाहर निकालना होगा, क्यों की इतिहास गवाह है कि दुनिया का कोई भी परिवर्तन युवाओं की एकता और सक्रिय भूमिका से ही संभव हो सका है । डॉ अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए आज के नवजवानों को झझकोर ते हुए कहा कि आज भारत का एजुकेशन सिस्टम देश के भविष्य को अंधकार की भट्ठी में झोंकने में अहम भूमिका निभा रहा है। देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए समाज और देश, नवजवान शिक्षित की ओर उम्मीदों की निगाह से देख रहा है। युवकों से अपील करते हुए कहा कि जागो देश के नवजवानों जागो देश तुम्हे पुकार रहा है, तुम्हारे इन्हीं संकल्पों से स्वामी विवेकानंदऔर भगत सिंह जी की आत्मा श्रद्धांजलि मांग रही है। कार्यक्रम को कई और वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया, संचालन मोहिनी ने किया, संचालन के दौरान मोहिनी सिंह ने स्वामी जी के सिद्धांत, विचार, दर्शन और आदर्श पर विधिवत प्रकाश डाला । मोहिनी ने स्वामी जी के दो प्रसंगों से युवाओं में काफी जोश भर दिया कि”उठो जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो”, “महसूस करो कि तुम महान हो और तुम महान बन जाओगे”। कार्यक्रम में फातिमा फाउंडेशन के छात्र छात्राएं तथा काफी गणमान्य लोगों के अलावा सचिव एम् खालिद, यूथ प्रेसिडेंट डॉ मुदस्सर, जिला अध्यक्ष मो सलीम पेंटर, उपाध्यक्ष डॉ नफीस, डॉ साद, मुबसशिर, नज़र फातिमा, ईशु, दिव्या, रोशनी, जेबा, रोजी, आशा, रेनू महिमा, प्रतिमा सिंह मोहिनी पारुल वर्मा खुशी, साजिया ने भी अपने विचार रखे । देश की अमन और खुशहाली की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।