नकाबपोश बदमाशों ने ढाबा संचालक की लाठी-डंडों से मारपीट कर किया घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश :(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर शहर कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे बाईपास पर कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ढाबा संचालक की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिन्हें घायल अवस्था में मेडिकल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 14 एवं बुंदेलखंड ढाबा संचालक अनवर खान को कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अपना निशाना बनाते हुए ढाबे पर पहुंचकर लाठी-डंडों के साथ जमकर मारपीट कर दी। वही पिटाई से हुए घायल अवस्था में अनवर खान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है। मारपीट करने के बाद मौके से नकाबपोश बदमाश रफूचक्कर हो गए।