बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बड़ा हादसा,हादसे में कार सवार 3 लोग जलकर हुए खाक

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बड़ा हादसा,हादसे में कार सवार 3 लोग जलकर हुए खाक, ट्रक के पीछे टकराई चार पहिया कार,ट्रक से टकराते ही चार पहिया गाड़ी में लगी भीषण आग,कार सवार तीन लोगों की जलकर हुई मौत।
चित्रकूट से दर्शन कर जालौन जिले जा रहे थे कार सवार,पुलिस ने आग से खाक हुए तीनों शवों को कब्जे में लेकर की कार्यवाही शुरू,कार सवार तीनों राकेश,जितेंद्र और शरीफ माधवगण जालौन के निवासी,जरिया थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस का मामला।