घर मे घुसकर मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा कोतवाली क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में घर में घुसकर एक परिवार के छह लोगों को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमलाकर घायल करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
कालीपहाड़ी निवासी अरविंद की पत्नी शैलेष ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि छह जनवरी की शाम चार लोग उसके घर में घुस आए और लाठी-डंडें व कुल्हाड़ी से हमला कर परिजनों को घायल कर दिया। आरोपी उसकी बड़ी बेटी को खींचकर ले जाने लगे। विरोध करने पर उसे भी बेरहमी से मारा पीटा। मारपीट में जेठ सीताराम का हाथ टूट गया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने जगभान, सुरेंद्र, शिवम और आकाश के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं दूसरे पक्षे के सुरेंद्र ने मां से गाली-गलौज करने का उलहना देने पर अरविंद, सीताराम और रामअवतार द्वारा लाठी-डंडें से मारपीट करने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है।