फांसी के फंदे से लटका युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक के मकरबई क्रॉसिंग के पास एक युवक का पेड़ पर फंदे से लटकात शव मिला। गेटमैन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मकरबई रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की सुबह गेटमैन ने एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटकता देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मृतक की शिनाख्त मुकेश अहिरवार (34) निवासी गहरा के रूप में हुई। मृतक के पिता नारायण अहिरवार ने बताया कि उसके बेटे की शादी 13 साल पहले मध्यप्रदेश के चंदला में हुई थी। एक पुत्र हिमांशु व एक पुत्री प्रांशी है। शादी के चार साल बाद बहू की मौत हो गई।
जिसके बाद बेटे ने झारखंड निवासी सरिता से दूसरी शादी कर ली थी। तभी से दोनों बच्चे उनके पास रहते थे जबकि पुत्र व बहू कबरई और मौदहा में किराये का मकान लेकर रहते थे। कुछ दिन पहले दोनों दिल्ली चले गए थे। मृतक ट्रक चालक था। मृतक रेलवे ट्रैक के किनारे कब और कैसे आया, यह किसी को नहीं पता। उधर, थानाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।