March 15, 2025

झांसी मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी का प्रिसिंपल ने किया निरीक्षण

 झांसी मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी का प्रिसिंपल ने किया निरीक्षण

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी में महरानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने रविवार को इमरजेंसी का निरीक्षण किया। मरीजों को मिलने वाले कंबल के सवाल ने नर्स ने बेतुका जबाव दिया। इस पर प्रिंसिपल बिफर पड़े और नर्स का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं, गुटखा थूकने वालों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। अब से गुटखा थूकते हुए पकड़े जाने पर 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।


वहीं, इमरजेंसी में रखे डस्टबिन गंदे देखकर प्रिंसिपल ने नाराजगी जताई और ठेकेदार को चेतावती देकर कहा कि अगर साफ सफाई में कोताही बरती गई तो ठेकेदार पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। अचानक प्रिंसिपल के इमरजेंसी में पहुंचने पर खलबली मच गई। तुरंत साफ सफाई होने लगी और बेडशीट भी बिछ गईं।


मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ आने वाले परिजन जगह-जगह गुटखा ठूक देते हैं, इससे पूरे परिसर में जगह-जगह लाल दाग बने हुए हैं। इससे मेडिकल कॉलेज प्रबंधक परेशान है। प्रिसिंपल डॉ. सेंगर ने कहा कि अब से गुटखा ठूंकने वालों पर 50 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इमरजेंसी में रोजाना 10 लोगों पर जुर्माना लगाने का टारगेट दिया गया। इसके अलावा वार्ड और ओपीडी में भी जुर्माना की कार्रवाई होगी। प्रिसिंपल ने सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टरों को विनम्रता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in