March 15, 2025

गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस चंद्रावल नदी में फंसी, उठानी पड़ी परेशानी, जमकर हो रहा विडियो वायरल

 गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस चंद्रावल नदी में फंसी, उठानी पड़ी परेशानी, जमकर हो रहा विडियो वायरल

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–हमीरपुर क्षेत्र की सीमा में बहने वाली चंद्रावल नदी में घने कोहरे के चलते गर्भवती को लेकर जा रही एंबुलेंस गहरे पानी में जाकर फंस गई। जिससे प्रसव पीड़िता को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि आशा ने दूसरी एंबुलेंस को बुलाकर गर्भवती को पंधरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मौदहा सीएचसी रेफर कर दिया गया। महिला सुरक्षित बताई जा रही है। इसके पीछे का कारण एंबुलेंस चालक द्वारा शार्टकट के चक्कर में पुल से चंद्रावल नदी पार करने के बजाय कम गहराई वाली जलधारा से पार करना बताया गया है। हालांकि जिम्मेदार इसमे चुप्पी साधे है।


चंद्रावल नदी किनारे बसे किसवाही, परेहटा, गढ़ा, बैजेमऊ सहित लगभग आधा दर्जन गांव के ग्रामीण आठ से दस किमी दूरी कम तय करने को शार्ट कट अपना नदीं की जलधारा पार कर सीधे सुमेरपुर रोड में पहुंचते है। वैसे उन्हें टोला गांव स्थित पुल से पाकर कर चक्कर काटकर सुमेरपुर रोड में पहुंचना पड़ता है। इन दिनों नदी का जल स्तर कम होने से अक्सर वाहन भी जल धारा से होकर गुजरते है। इस शार्टकट का खामियाजा एक गर्भवती को उठाना पड़ा।

पूरा मामला मौदहा क्षेत्र के का है जहां किसवाही ग्राम निवासी रामकरन कुशवाहा की पत्नी दुर्गेश कुशवाहा को प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा बहू लीला पाल ने एंबुलेंस को रात करीब तीन बजे फोन करके बुलाया और गर्भवती को एंबुलेंस में बैठाकर तड़के करीब चार बजे पंधरी के मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण केंद्र के लिए चली। लेकिन भीषण कोहरा होने के कारण पायलट को रास्ता नहीं दिखाई दिया और एम्बुलेंस चंद्रावल नदी में गहरे पानी में फंस गई। एंबुलेंस पानी में जाने के बाद आशा बहू ने फोन कर दूसरी एम्बुलेंस को बुलाया। जिसके बाद प्रसूता को दूसरी एंबुलेंस की मदद से पंधरी के स्वास्थ्य केंद्र में सुबह पांच बजे भर्ती कराया गया। पति रामकरन ने बताया कि यहां की एएनएम श्यामा देवी ने शाम करीब चार बजे रेफर कर दिया। जिस पर उसे एंबुलेंस की मदद से मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाकर भर्ती कराया है। अभी प्रसव नहीं हुआ है। लेकिन पत्नी की हालत ठीक है। वहीं सुमेरपुर चिकित्सालय अधीक्षक डा. तरुण पाल ने बताया कि शार्ट कट अपनाने के संबंध में एंबुलेंस का पायलट ही बता सकता है। वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in