August 9, 2025

महोबा में उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद का अधिवेशन हुआ सम्पन्न।

 महोबा में उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद का अधिवेशन हुआ सम्पन्न।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा में उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद जनपद महोबा का वार्षिक अधिवेशन संघ के प्रांतीय पर्यवेक्षक कन्हैयालाल की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें शिवकुमार त्रिपाठी को तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसी क्रम में मंत्री पद पर लक्ष्मीकांत एवं कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश सोनी निर्वाचित घोषित हुए।

निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व अधिवेशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेंशनर भवन में पधारे बीएसए अजय कुमार मिश्र, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक रवि प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी कबरई, कोषागार के अजय तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भागीरथ नगायच, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा, महामंत्री बी0के0 तिवारी, संयुक्त मंत्री जगदीश कुमार, कोषाध्यक्ष बसंतलाल गुप्ता, लघुचन्द्र नारायण अरजरिया, रफीक सहित जैतपुर के उदयभान सिंह, पनवाड़ी के बाबूलाल नायक, कबरई के रामकृपाल ने संबोधित करते हुए शिक्षकों, पेंशनरों से जनहित के कार्यों में भागीदारी करने का आवाहन किया। शिक्षकों द्वारा आए हुए आगंतुकों का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। प्रान्तीय पर्यवेक्षक कन्हैयालाल ने शिक्षकों से आगे आने वाले समय में संगठन में सक्रीय रहने का आवाहन किया। अन्त में सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in