August 9, 2025

जनपद महोबा के कोतवाली पनवाड़ी में पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

 जनपद महोबा के कोतवाली पनवाड़ी में पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित करने और मारपीट कर गर्भपात कराने के मामले में थाना पनवाड़ी पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कस्बा पनवाड़ी के काजीपुरा निवासी शाहना बेगम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह वर्ष 2013 में अकरम खान के साथ हुआ था। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर शाहना को प्रताड़ित किया जाने लगा। 12 अक्तूबर 2022 को ससुरालीजनों ने महिला की बेरहमी से मारपीट की इसका अभी भी इलाज चल रहा है। पीड़िता का आरोप है ‌कि ससुरालीजनों ने गर्भ ठहरने पर उसे जबरन दवाएं खिलाकर गर्भपात करा दिया। अब उसे तलाक देने की धमकी दी जा रही है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़िता की तहरीर पर पनवाड़ी पुलिस ने पति अकरम, ससुर रहमत खान, सास मुन्नी बेगम, जेठ असलम, देवर अमजद, जेठानी शबाना व देवरानी अलका के खिलाफ मारपीट, धमकी और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय का कहना है कि मामले की विवेचना कराई जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in