परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह का किया गया शुभारंभ।

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– यूपी के हमीरपुर जिले में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया जिसमे परिवहन विभाग द्वारा मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ,इस आयोजन में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में सदर विधायक मनोज प्रजापति, जिलाधिकारी चंदभूषण त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र व सीओ सदर राजेश कमल सहित परिवहन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में आज परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत की गई इस कार्यकम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनोज प्रजापति ने बच्चो को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी व स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित निबंध और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कृत किया ,साथ ही सदर विधायक, जिलाधिकारी द्वारा जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो कि जिले के अलग अलग स्थानों पर पहुंच कर लोगों को यातायात नियमों के विषय में जागरूक करेगा।
जिलाधिकारी चंदभूषण त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों व कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए लोगो को यातायात से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया जिसके बाद सदर विधायक द्वारा कार्यक्रम में मौजूद बच्चों व अन्य लोगों को यातायात के नियमों के पालन किये जाने की शपथ दिलाई गई.परिवहन विभाग से जारी निर्देशों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यातायात माह की शुरुआत की गई है।यह कार्यकम 05 जनवरी से 04 फरवरी तक चलेगा ,इस कार्यक्रम में सदर विधायक, जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सीओ सदर,सीएमओ सहित परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।