August 9, 2025

लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम।

 लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को दिया अंजाम।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलवई गांव में दो पक्षों में चार जनवरी को मामूली विवाद हो गया था। जिस पर गांव के ही बृजेंद्र ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया था। इसी खुन्नस को लेकर गुरुवार की दोपहर डेढ़ दर्जन से अधिक दबंग लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर बृजेंद्र के घर में घुस गए। दबंगों ने बृजेंद्र पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने दौड़े भाई रामकिशोर, अरविंद, पत्नी सुमन, पिता बनमाली और मां कपूरी को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया।


बृजेंद्र का आरोप है कि उसकी गांव में शराब का ठेका है। जिसकी बिक्री का 1.90 लाख रुपये घर पर रखा था मारपीट के बाद दबंग नकदी भी लूट ले गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच जांच की। पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बृजेंद्र की हालत गंभीर बनी है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in