जनपद महोबा में आरोपी खेमचंद्र व शैलेंद्र के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के एक गांव में घर से दुकान सामान लेने जा रही किशोरी से छेड़खानी करने पर दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी बुधवार को दुकान जा रही थी। रास्ते में दो युवकों ने उसे रोक लिया और छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। किशोरी ने घर पहुंच परिजनों को पूरी घटना बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी खेमचंद्र व शैलेंद्र के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर राधेश्याम वर्मा का कहना है कि किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।