March 15, 2025

अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 05 अभियोग दर्ज

 अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 05 अभियोग दर्ज

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)– आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन-पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 05 जनवरी 2023 तक चलेगा।

जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम गदमापुर, टेंगुन खुर्रमनगर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश के दौरान गन्ने के खेतों से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया खीरी मय स्टाफ ग्राम पंजाब घाट चौराहा थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घर कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतल में बरामद की गई, आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला खीरी के द्वारा मय स्टाफ ग्राम भेठियां बाजार, अलीगंज, अलियापुर, गढ़ी मोहल्ला पसियाना, भटपुरवा, कुशमी थाना गोला में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध स्थनों से कच्ची शराब बरामद की गई, आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा खीरी मय स्टाफ ग्राम हरदुआ नाला थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में नाले के किनारे से कच्ची शराब बरामद की।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, जिस कारण जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 05 अभियोगो को पंजीकृत किया। 150 लीटर अवैध शराब व 600 किग्रा लहन बरामद की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in