शिक्षक पद पर समायोजित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–शिक्षक पद पर समायोजित किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनोज कुमार को सौंपा। जिसमें समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की।
महोबा कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष बद्री विशाल ने कहा कि शिक्षामित्र पूरी ईमानदारी से विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं लेकिन सरकार शिक्षामित्रों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए। मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता रशि और उनके आश्रितों को नियुक्ति दी जाए। टीईटी परीक्षा पास करने वाले शिक्षामित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन किया जाए।
उन्होंने शिक्षामित्रों की नियमावली में संशोधन, नए शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को शामिल करते हुए 12 माह मानदेय और 62 साल तक वेतन दिए जाने की मांग की। कहा कि मांगें पूरी न होने पर शिक्षामित्र 11 व 12 जनवरी को लखनऊ में सम्मान बचाओ रैली करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रेश द्विवेदी, बाबूलाल राजपूत, सुुशीला, प्रभा आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।