जनपद में चंदन तस्कर गिरोह का आतंक लगातार जारी

हमीरपुर /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–: जनपद में चंदन तस्कर गिरोह का आतंक लगातार जारी,
चौथी बार चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने की हुई कोशिश,
तीन बार पहले चोरी हो चुके हैं बेशकीमती चंदन के पेड़,
पेड़ काटने की आवाज सुनकर दुकानदार ने मचाया शोर,
दुकानदार के शोर मचाने की आवाज सुनकर चंदन तस्कर मौके से हुए फरार,
कोतवाली पुलिस के लिए सरदर्द बने चंदन तस्कर,
चौथी बार भी पुलिस के हाथ ना आए चंदन तस्कर,
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंह महेश्वर मंदिर परिसर का मामला।