March 15, 2025

समाज सेवी डॉ सलीम ने नए साल पर कस्बा खेरी में लगवाये नेत्र शिविर

 समाज सेवी डॉ सलीम ने नए साल पर कस्बा खेरी में लगवाये नेत्र शिविर

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां)–कस्बाा खीरी टाउन में 2023 को शिजा क्लिनिक निकट जिला पंचायत, एचपी गैस एजेंसी के करीब कस्बा खेरी के समाज सेवी डॉक्टर सलीम खान ने कस्बा वासियों के लिए एक नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसमें सीतापुर आंख अस्पताल के डॉक्टर आदित्य गौतम वा उनकी टीम के सदस्य अभिषेक वर्मा , अनिल राय, अनामिका , स्वाति, सादिया ,दुर्गेश मिश्र , मुकेश यादव , शाहनवाज अहमद आदि लोगों ने 250 आंख से संबंधित मरीजों को देखा गया जिसमे 60 मरीजों को ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल बस के द्वारा भेजा गया बाकी बचे हुए ऑपरेशन वाले मरीजों को 5 जनवरी को पुनः भेजा जायेगा।


समाज सेवी डॉक्टर सलीम के साथ उनके समर्थकों की टीम वारिस खान , डॉक्टर इशरत अली , नीतू सिंह , शरीफ अहमद , अंकित सिंह , शमशाद खान , राजू , राजी खान ने सहयोग किया वा डॉक्टर सलीम ख़ान ने बताया कस्बा के गरीब वासियों के लिए बहुत जल्द पुनः कैंप लगवाकर गरीब वा असमर्थ लोगो को लाभ पहुचाया जायेगा

डॉक्टर सलीम ख़ान ने आए हुए सभी डॉक्टर्स वा उनकी टीम के सदस्यों वा अपने समर्थकों का कैंप के सफल संचालन के लिए आभार वयक्त किया वा ऑपरेशन वाले मरीजों के लिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in