दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में थाना खरेला पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि पुन्नियां निवासी धीरेंद्र सिंह किशोरी को भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहा था। जिसे धवारी तिराहा से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।