अन्ना जानवर के चलते बाइक सवार छात्र की मौत साथी गंभीर

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में थाना महोबकंठ के तेलीपहाड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अभिषेक तिवारी महाराजा कॉलेज छतरपुर में बीएड का छात्र था। शनिवार को वह गांव के निवासी 23 वर्षीय छात्र रतन सिंह व 22 व वर्षीय मुकेश साहू के साथ बाइक से परीक्षा देने छतरपुर मध्यप्रदेश गया था। देर शाम तीनों छात्र वापस घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर टोल प्लाजा के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से बाइक मवेशी से टकरा गई। जिससे तीनों छात्र उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल छात्रों को नजदीक के नौगांव अस्पताल ले जाया गया। जहां अभिषेक की मौत हो गई जबकि रतन व मुकेश की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।