March 15, 2025

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर की दिया गया

 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर की दिया गया


बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)-कांग्रेस जनो ने एक शिकायती पत्र डीएम को देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन जनपदों में जिलाधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी राशन कार्ड वापस करने एव गरीबो को दिये राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी कर रहे है। जिसके चलते प्रदेश की आम जनता में घर रोष व्याप्त है। एवं आम जनता भृमित है, जबकि उनका यह आदेश खाद्यय सुरक्षा कानून के खिलाफ है, जिस प्रकार अच्छे दिनों का वादा एवं गरीबो का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार गरीबो उपहास एव अपमान कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है।

कांग्रेस कमेटी बिजनौर शिकायती पत्र को लेकर जिला पूर्ति विभाग से मांग करते है कि राशन कार्ड वापस करने के आदेश को जनहित में वापस लेने के आदेश को निरस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एव समस्त जिलाधिकारीयो एव समस्त जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश दिये जायें। जिनके राशनकार्ड तहसीलों में जमा किये गए है।उन्हें वापस कार्ड धारकों को दिए जाएं।


कांग्रेस जनो ने जिला अधिकारी बिजनौर को दिए ज्ञापन में मांग की है की नगर पालिकाओं की मतदाता सूची के पुनः निरीक्षण में मकान संख्या नगरपालिका के मकान क्रम०स० के हिसाब से ही किये जाने और वार्डो के परिसीमन में भी उपरोक्त को ही ध्यान में रखे जाने की मांग की है।


इस अवसर पर शेरबाज पठान, मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, बिजनौर शहर अध्यक्ष मीनू गोयल, हाजी नसीम अंसारी, हुक्म सिंह, बाला सैनी, डा०ओमप्रकाश सिंह, आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Bureau