शराब के नशे में युवक ने जहर खाकर दी अपनी जान

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में कस्बा बेलाताल के नयापुरा निवासी पेंतीस वर्षीय बिज्जन नामक युवक शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की दोपहर वह शराब पीकर घर आया। परिजनों से कहासुनी होने के बाद युवक ने जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गयी।

युवक की हालत को देख उसके परिजनों के द्वारा उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी , युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं चिकित्सालय प्रशासन के द्वारा मृतक के शव को मुर्दाघर में रखबाकर मामले की सूचना पुलिस को भेजी गयी । तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की है।