March 15, 2025

नव वर्ष 2023 के पूर्व दिवस पर भारी पुलिस बल के साथ हमीरपुर DM, SP ने रुट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा,साथ ही बाजार में सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटवाया

 नव वर्ष 2023 के पूर्व दिवस पर भारी पुलिस बल के साथ हमीरपुर DM, SP ने रुट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा,साथ ही बाजार में सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटवाया

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– हमीरपुर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल व जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा नव वर्ष 2023 के पूर्व दिवस पर हमीरपुर मुख्यालय में भारी पुलिस बल के साथ रुट मार्च कर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, साथ ही आमजन से वार्ता कर उन्हे सुरक्षा का भरोसा दिलाया, वही मुख्य बाजार में सड़क किनारे दुकानों के सामने से अतिक्रमण को हटवाया गया तथा अवैध रुप से स्थायी निर्माण कर किये गए अतिक्रमण को हटवाने हेतु नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया और साथ ही अवैध रुप से घरों के सामने सड़क पर खडे किये गये वाहनों का चालान किया गया।

यह रुट मार्च लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर यमुना परिपथ, बस स्टैंड़, अमन शहीद चौराहा, कोतवाली सदर, जिला अस्पताल, सुभाष बाजार, रमेडी, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से अकिल तिराहा होते हुए पुलिस कार्यालय पर समाप्त हुआ, वही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, ई0ओ0 नगर पालिका, तथा सदर कोतवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in