March 15, 2025

नंबर एक सेवाएं अनेक, दिन हो या रात, धूप हो या बरसात, हमेशा आपकी सेवा के लिए up 112 आपके साथ

 नंबर एक सेवाएं अनेक, दिन हो या रात, धूप हो या बरसात, हमेशा आपकी सेवा के लिए up 112 आपके साथ

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश (संवाददाता अमित नामदेव)– नव वर्ष 2023 के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस व यूपी 112 द्वारा संचालित सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्थापित स्टॉल पर आमजन को किया गया जागरूक।

हमीरपुर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस/यूपी 112 के प्रचार- प्रसार व आमजन को जागरूक करने तथा सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य तथा लोगों को यह संदेश देने के लिए की विभिन्न परिस्थितियों में आप किस प्रकार 112 से मदद प्राप्त कर सकते हैं।

वही सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थापित किए गए स्टाल पर आमजन को विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सेल्फी ली गई, वही मुख्यालय में लगे स्टॉल में महिलाओं तथा नागरिकों द्वारा up 112 पुलिस के साथ सेल्फी ली।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in