सड़क हादसे में युवक की मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में थाना खन्ना क्षेत्र के चिचारा गांव निवासी 27 वर्षीय बृजेश सिंह बुंदेलखंड एक्सप्रेेसवे में मैटेरियल चेक करने का काम करता था। बुधवार की रात करीब दस बजे वह बाइक से खन्ना टोल प्लाजा की ओर जा रहा था। तभी एक्सप्रेसवे पर गुढ़ा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक के चचेरे भाई बृजेंद्र ने बताया कि बृजेश तीन साल से एक्सप्रेसवे में काम करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना से मृतक के पिता शिवपाल सिंह, मां मंजू और छोटे भाई योगेश का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश में जुट गई है।