जिला पंचायत अधिकारी ने कब्जा धारकों को दिए जमीन खाली करने के आदेश।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में कस्वा चरखारी के मोहल्ला रायनपुर में जिला पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर दुकान लगाकर कब्जा किए दुकानदारों को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रनमत सिंह द्वारा जमीन को खाली करने के निर्देश दिए वहीं कब्जा धारकों द्वारा जिला पंचायत अधिकारी को बताया गया कि वह नगर पालिका चरखारी को दुकान रखने की के लिए रसीद कटा कर पैसा जमा करते हैं दुकानदारों ने कहा की नगर पालिका की जमीन होने पर नगर पालिका यदि आदेश करेगा तो वह जमीन खाली कर देंगे जिस पर अपर मुख्य अधिकारी ने बताया के यह जमीन जिला पंचायत की है जिसमें जिला पंचायत द्वारा शॉपिंग कंपलेक्स बनाकर लोगों को रोजगार देने का काम करने का प्रस्ताव है साथ ही नगर पालिका से वार्ताकार जमीन की नापतोल करा कर कब्जे में लिया जाएगा वही अपर मुख्य अधिकारी ने चेतावनी भरे लहजे में आदेश देते हुए कहा यदि दुकानदार जगह खाली नहीं करते हैं तो जल्द ही नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर बृजेश राजपूत अवर अभियंता जिला पंचायत व हरी शंकर श्रीवास राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।