March 15, 2025

पशुओ का घर घर जाकर सर्वे सुरु

 पशुओ का घर घर जाकर सर्वे सुरु

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर में आवारा पशुओं को लेकर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। गांव गांव और घर घर जाकर पुलिस की टीम,राजस्व की टीम, पशु चिकित्सा अधिकारी और ब्लाक के अधिकारियों द्वारा पुराने सर्वे के आधर पर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर पशु पालक के खुटे पर सम्बंधित टैंग के पशु नही मिलते तो होगी कार्यवाही।

जनपद में आवारा पशुओं ने जहां किसान की फसलों को तबाह और बर्बाद कर दिया है तो वही आये दिन किसान आवारा पशुओं से निजात दिलाने की माग करते चले आ रहे है। आवारा पशुओं को लेकर बिजनौर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। पुराने सर्वे के आधार पर घर-घर जाकर पुलिस विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम, पशु चिकित्सा अधिकारी और ब्लॉक के अधिकारी पशुओं का सर्वे कर रहे हैं, अगर संबंधित टैक वाले पशु पशु पालक के खुटे पर नहीं पाए जाते, पशु पालक को इस संबंध में सर्वे कर रही टीम को जानकारी उपलब्ध करानी होगी, अगर संबंधित व्यक्ति जानकारी देने में असमर्थ होता है तो उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी, तहसील चांदपुर में अब तक 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, इसे लेकर तहसील प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, गांव-गांव मुनादी कराकर यह जागरूकता फैलाई जा रही है कि जिसने अपने पशुओं को छोड़ा है वह अपने पशुओं को बांध ले, जो पशु सर्वे के अतिरिक्त बच जाएंगे प्रशासन की ओर से गौशाला का विस्तार किया जा रहा है और चारागाह का भी विस्तार किया जा रहा है उन पशुओं को गोशाला में संरक्षित किया जा रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in