March 15, 2025

कोरोना बचाव को लेकर सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण

 कोरोना बचाव को लेकर सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–-कासगंज जनपद के सीएमओ ने कोरोना को देखते हुए गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है, वही सीएमओ के इस निरीक्षण में अस्पताल सारी व्यवस्थाएं ठीक मिली,लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में लगा ऑक्सीजन प्लांट खराब मिला,वही सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी को एक हफ्ते के अंदर ऑक्सीजन प्लांट को दुरस्त कर चालू करने के निर्देश दिए है,आपको बतादें कि चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर उत्तरप्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को को दुरुस्त रखने के लिए अभी से ही स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है।

आपको बतादें कि चीन सहित कई देशों में कोरोना पूरी तरह से अपनी दस्तक दे चुका है, और कोरोना से हाल बेहाल है, वही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस आने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए अभी से अपनी सारी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगा है, जिसको लेकर मंगलवार को कासगंज जनपद के सीएमओ ने जिले के गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा,वही सीएमओ के इस निरीक्षण में अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट सफेद हाथी साबित हुआ,क्योंकि प्लांट काफी समय से खराब है।

वही सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 333 एलपीएम का है और ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली सम्बंधित कंपनी को निर्देश दिए है कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट सही किया जाए, और एक हफ्ते के अंदर ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से चालू किया जाए, बतादे कि अस्पताल में लगा यह ऑक्सीजन प्लांट 50 बेडो तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है, और कोरोना काल के समय मे यही ऑक्सीजन प्लांट लोगो के लिए उनकी जिंदगियो को बचाने में अपनी अहम भूमिका रखता है। इस दौरान एसीएमओ डॉ. कैलाश चंद्र जोशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in