March 15, 2025

तहसील चांदपुर के गांव हुसैनपुर खासा के सैकड़ों ग्रामीण एसडीएम रितु रानी से मिले और पट्टे को निरस्त कराने की मांग की

 तहसील चांदपुर के गांव हुसैनपुर खासा के सैकड़ों ग्रामीण एसडीएम रितु रानी से मिले और पट्टे को निरस्त कराने की मांग की

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–तहसील चांदपुर के गांव हुसैनपुर खासा के सैकड़ों ग्रामीण एसडीएम रितु रानी से मिले और पट्टे को निरस्त कराने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि हम अपने पूर्वजों के समय से इस भूमि पर उपले बिटौड़े आदि रखते चले आ रहे है। जिस पर गाव के दबंग लोगो द्वारा सीलिंग की जमीन को अपनी जमीन बताकर ईंधन उपले खुर्द बुर्द करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।

यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर के गांव हुसैनपुर खासा का है जहां पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष तहसील चांदपुर पहुंचे और उन्होंने बताया कि गांव में श्रेणी 4 क खाता खतौनी क्रमांक संख्या 00171 गाटा संख्या 9 रकबई 1.0 2380 है व गाटा संख्या 141 मि० रकबई 3.127 है० जो भूमि गांव के पूरब में सीलिंग की स्थित है। जिस पर हम सभी गांव वाले बिटौड़े,उपले, इंधन आधी बिना किसी परेशानी के रखते चले आ रहे हैं और इस जमीन को अपने इस्तेमाल में ला रहे हैं।पीड़ितों का आरोप है कि गांव के अमीर व दबंग लोग अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए और कहने लगे कि यह आराजी हमारी है हमने इसमें पट्टे करा लिए हैं अब इस पर हम कब्जा लेकर रहेंगे और हमारे इंधन उपले बिटोरा खुर्द बुर्द कर दिए है।


पीड़ितों ने कब्जा करने को मना किया तो गांव के दबंग लोगों द्वारा पीड़ितों को जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे,हल्का लेखपाल गुलशन कुमार अन्य कर्मचारियों से हमसाज होकर जबरन कब्जा करना चाहते हैं, ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीन के अलावा उपले,बिटौड़े लकड़ी रखने के लिए कोई जमीन नहीं है, पीड़ितों ने बताया कि अगर इस जमीन से गांव वालों को इस जमीन से बेदखल किया गया तो सभी गाव वालों की अपार हानि होगी। वही ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर जो पट्टे किए गए हैं उन्हें निरस्त कराए जाने की माग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in