स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के नए वैरियंट को लेकर सभी तैयारियां जिला अस्पताल में पूरी

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– – कोविड के नए वैरियंट ओमीक्रोम बीएफ 7 को लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा नई गाइडलाइन पालन करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के नए वैरियंट को लेकर सभी तैयारियां जिला अस्पताल में पूरी कर ली गई है। कोविड को लेकर बिजनौर जिला अस्पताल में 102 बेड का अस्पताल स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है।साथ ही साथ जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर को पूरी तरीके से साफ करके वेंटीलेटर बेड को भी लगा दिया गया है। ऑक्सीजन प्लांट को भी चलाकर चेक किया जा रहा है।
कोरोना की चौथी लहर की आहट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरे तरीके से मुस्तैद हो चला है।इसी के चलते जिला अस्पताल बिजनौर में शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 17 वेंटिलेटर बेड जिला अस्पताल में तैयार कर लिए है। साथ ही साथ जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को पूरी तरीके से चलाए जाने के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।
मरीजों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए जिला अस्पताल में बने कोविड सेंटर में सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।