बार एसोसिएशन संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट इरेन्द्र बाबू अनुरागी का उनके समाज ने किया सम्मान समारोह, सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष रहे मौजूद

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– महोबा में बार एसोसिएशन संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट इरेन्द्र बाबू अनुरागी का उनके समाज द्वारा आज सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी शामिल हुए और बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
दरअसल आपको बता दें कि महोबा शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में कोरी समाज द्वारा आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह में बार एसोसिएशन संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट इरेन्द्र बाबू अनुरागी का सम्मान किया गया। एडवोकेट इरेन्द्र बाबू अनुरागी सन 1990 से वकालत कर रहे हैं और पहली बार अध्यक्ष चुने गए जिससे उनके समाज में खासा उत्साह और प्रसन्नता है।इसी के मद्देनजर समाज द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल और जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी शामिल हुए।जिनके द्वारा 12 स्टेशन के निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट बाबू अनुरागी को फूल माला पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और उनसे उम्मीद की गई कि वह अपने पद में रहते हुए ना केवल अपने समाज के बल्कि हर तबके के लोगों के न्याय की लड़ाई में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ने बताया कि यह समाज के लिए बड़ी खुशी की बात है कि उनके ही समाज का एक व्यक्ति आज बार एसोसिएशन संघ का अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने कहा कि कोरी समाज लगातार आगे जा रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी कोरी समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। राजनीतिक क्षेत्र में भी समाज के लोग हैं अहम पदों पर पहुंचे हैं। वहीँ सामाजिक क्षेत्र में के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी हम आगे आ रहे है।
वहीं बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट इरेन्द्र बाबू अनुरागी ने कहा कि जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो कुछ साथियों ने कहा कि आप चुनाव नहीं जीत पाएंगे लेकिन उन्हें नेपोलियन बोनापार्ट की वह बात याद थी कि असंभव शब्द केवल मूर्खों के शब्दकोष में होता है। यहीं मेरी प्रेणना बना और मैं चुनाव लड़ा भी और जीता भी हूँ। उनका समाज निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है यह सबके लिए प्रशंसनीय है। कोरी समाज आगे बढ़े यह वह हमेशा चाहते हैं। 1990 से वकालत कर रहा हूं और समाज के लोगों के निशुल्क मुकदमे लड़े हैं और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा। इसके अन्य समाज के गरीब तबके के लोगों को भी निशुल्क कानूनी मदद करूँगा। प्रयास करूंगा कि साथी अधिवक्ताओं को के हित और अधिकार के लिए प्रयासरत रहूं।